राजस्थान: कम यात्री भार के कारण कई और रेलसेवाएं रद्द | Rajasthan: Many more train services cancelled due to low passenger load

राजस्थान: कम यात्री भार के कारण कई और रेलसेवाएं रद्द

राजस्थान: कम यात्री भार के कारण कई और रेलसेवाएं रद्द

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 17, 2021/7:55 am IST

जयपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान में लॉकडाउन के बीच रेलवे ने यात्री भार में कमी को देखते हुए कई और रेल सेवाओं को रद्द करने या उनके फेरों में कमी की घोषणा सोमवार को की।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कम यात्री भार के कारण दस और रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है।

इनमें जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, जोधपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल, जोधपुर-बिलाड़ा स्पेशल व श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल ट्रेन शामिल हैं जो 19 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेंगी।

इसके अलावा चार ट्रेन के फेरों में कमी करने की घोषणा की गई है। इसके तहत अजमेर-अमृतसर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी। रेलवे पहले भी अनेक ट्रेन रद्द कर चुका है।

भाषा पृथ्वी मनीषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)