राजस्थान: विवाहिता ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया

राजस्थान: विवाहिता ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया

राजस्थान: विवाहिता ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 19, 2021 3:17 pm IST

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) जयपुर की एक विवाहिता ने अपने प्रेमी पर जबरन धर्मांतरण कर इस्लाम धर्म अपनाने का आरोप लगाया है। विवाहिता चार वर्ष पूर्व अपने प्रेमी के साथ भागकर श्रीनगर चली गई थी।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह इस संबंध में मामला दर्ज करवाने प्रताप नगर थाने गई तो थानाधिकारी ने मामला दर्ज नहीं किया और उसने शनिवार रात को इस्तगासे के जरिये प्राथमिकी दर्ज करवाई।

जब मामला सामने आया तो जयपुर पुलिस आयुक्त ने थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा को पद से हटा दिया और आरोपी की तलाश में पुलिस के तीन दल श्रीनगर, दिल्ली और भरतपुर भेजे।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘ महिला पहले से ही विवाहित थी और अपने पति और बच्चे के साथ प्रताप नगर में रह रही थी, जहां चार साल पहले वह आरोपी शाहिद के सम्पर्क में आयी। बाद में आरोपी शाहिद के साथ प्रेम संबंध के चलते वह अपने बेटे को साथ लेकर चली गई। दोनों जयपुर से उमराबाद गये और वहां पति-पत्नी के रूप में रहने लग गये।’’

शाहिद श्रीनगर के उमराबाद नामक स्थान का रहने वाला था और उसके कुछ रिश्तेदार भरतपुर में रहते थे।

अधिकारी के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि ‘‘उसे जबरन इस्लाम धर्म परिवर्तन करवाकर उसका नाम बदल दिया गया। उसके बेटे का भी नाम बदल दिया गया। उन्हें इस्लाम धर्म पालन करने के लिये मजबूर किया गया। कुछ दिनों के बाद आरोपी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह कुछ समय पूर्व जयपुर लौटी और पुलिस से सम्पर्क किया।’’

शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी की तलाश में पुलित दलों को श्रीनगर, दिल्ली और भरतपुर भेजा गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी शफीक


लेखक के बारे में