राजस्थान: ज्यादातर इलाकों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग गर्मी से बेहाल |

राजस्थान: ज्यादातर इलाकों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग गर्मी से बेहाल

राजस्थान: ज्यादातर इलाकों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग गर्मी से बेहाल

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 07:26 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 7:26 pm IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, चुरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।

इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

विभाग ने राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)