राजस्थान : नगरपालिका का अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : नगरपालिका का अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : नगरपालिका का अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: September 5, 2024 / 08:55 pm IST
Published Date: September 5, 2024 8:55 pm IST

जयपुर, पांच सितंबर (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को बगरू नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी को एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि आरोपी अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ता व्यक्ति से उसकी फैक्टरी में हुई आगजनी की घटना का प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी अग्निशमन अधिकारी को व्यक्ति से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।

भाषा

कुंज, पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में