राजस्थान: पुलिसकर्मी की हौद में डूबने से मौत

राजस्थान: पुलिसकर्मी की हौद में डूबने से मौत

राजस्थान: पुलिसकर्मी की हौद में डूबने से मौत
Modified Date: August 5, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: August 5, 2025 3:20 pm IST

जैसलमेर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल की घर में बने पानी के हौद में कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत थे।

मंगलवार सुबह वह फलोदी के पास अपने गांव में घर में बनी हौद में गिर गए। घर में मौजूद परिजन ने उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी पोकरण (जैसलमेर) के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

भाषा स. पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में