राजस्थान: राज्यपाल के दौरे से पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध की

राजस्थान: राज्यपाल के दौरे से पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध की

राजस्थान: राज्यपाल के दौरे से पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध की
Modified Date: July 24, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: July 24, 2025 10:39 pm IST

जोधपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के जिले के दौरे से पहले कलेक्टरेट के पास एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने जालोर जिले में धार्मिक प्रवचन को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को सड़क अवरुद्ध कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर बोतलें फेंकी और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्यपाल को वैकल्पिक मार्ग से सर्किट हाउस ले जाया गया।

 ⁠

समीक्षा बैठक के लिए जिले में राज्यपाल के दौरे की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हो गए और सड़क जाम कर दी।

भीड़ में अधिकतर महिलाएं थी और वे अभयदास महाराज का धार्मिक प्रवचन पूर्ण होने तक इसे पुनः शुरू करने की मांग कर रही थीं।

तखतगढ़ धाम (पाली) के महाराज अभयदास 11 जुलाई से जालोर के भगत सिंह स्टेडियम में धार्मिक प्रवचन कर रहे थे। इस प्रवचन के दौरान उस समय तनाव बढ़ गया जब एक जुलूस और मंदिर में दर्शन के लिए जबरन प्रवेश का प्रयास किया गया, जिससे पुलिस के साथ झड़प हो गई और प्रवचन को स्थगित करना पड़ा।

जिलाधिकारी (जालोर) प्रदीप गावंडे ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि बृहस्पतिवार शाम को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद महाराज को प्रवचन फिर से शुरू करने की अनुमति देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में