Publish Date - October 8, 2022 / 02:07 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST
जयपुर: Rajasthan RAS Transfer List 2022 प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने एक साथ 200 से अधिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। वहीं, सरकार ने 20 तहसीलदारों को प्रोमोशन की सौगात दी है।
Rajasthan RAS Transfer List 2022 कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में कई उपखंड अधिकारी शामिल हैं। जिन प्रमुख अधिकारियों के तबादले या नए पदस्थापन किए गए हैं इनमें अल्पा चौधरी को जयपुर में राज्य सूचना निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक, राजेंद्र कुमार वर्मा को जयपुर नगर निगम हैरिटेज का अतिरिक्त आयुक्त, बाल मुकुंद असावा को उदयपुर आबकारी विभाग का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।