राजस्थान में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले
Modified Date: February 2, 2024 / 10:53 am IST
Published Date: February 2, 2024 10:53 am IST

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत गौरव गोयल को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है जो अपनी पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। इसके तहत राज्यपाल के सचिव पद पर तैनात सुबीर कुमार का तबादला प्रमुख सचिव (उच्च व तकनीकी शिक्षा) पद पर किया गया है। इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी भवानी सिंह देथा को प्रमुख सचिव (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है।

 ⁠

जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें विकास एस भाले, डॉ पृथ्वी राज और पीसी किशन का भी नाम है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी अमित जैन, शाहीन सी, प्रशांत किरण, बी आदित्य आदि को भी नियुक्ति दी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में