राजस्थान: रिश्वत मामले में दो पटवारी गिरफ्तार

राजस्थान: रिश्वत मामले में दो पटवारी गिरफ्तार

राजस्थान: रिश्वत मामले में दो पटवारी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 19, 2022 1:49 pm IST

जयपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेने के अलग-अलग मामले में बुधवार को दो पटवारियों को गिरफ्तार किया। इनमें से जोधपुर में एक पटवारी को शिकायतकर्ता से 25 लाख 21 हजार रुपये की रिश्वत (‘डमी’ राशि सहित) लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि खरीद के बाद उसकी जमीन का नामांतरण खोलने व उसमें संशोधन करने के बाद जमाबंदी, नामांतरण की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के एवज में पटवार हल्का पूजंला जोधपुर का पटवारी बीरबल राम बिश्नोई कुल जमीन में से एक प्लॉट रिश्वत के रूप में रजिस्ट्री कराने अथवा 50 लाख रुपये रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार को आरोपी पटवारी बीरबलराम को शिकायतकर्ता से 25 लाख 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस राशि में 21 हजार रुपये भारतीय मुद्रा और 25 लाख रुपये के ‘डमी’ (नकली) नोट थे। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता के शिकायत दर्ज कराने से पहले उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।

 ⁠

एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने जयपुर में पटवारी चन्द्रभान जाट को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में