राजस्थान : बेटे के साथ कुंड में कूदी महिला, पति ने पीया कीटनाशक

राजस्थान : बेटे के साथ कुंड में कूदी महिला, पति ने पीया कीटनाशक

राजस्थान : बेटे के साथ कुंड में कूदी महिला, पति ने पीया कीटनाशक
Modified Date: February 10, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: February 10, 2025 6:14 pm IST

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे के साथ कुंड में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, बाद में महिला के पति ने कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भिरानी के थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को शेरडा गांव में सोनिया (35) ने अपने बेटे मयंक (08) के साथ कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद महिला के पति प्रीतम (38) ने भी खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

कुंज, पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में