अरुणाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय को परामर्श कार्य सौंपा गया

अरुणाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय को परामर्श कार्य सौंपा गया

अरुणाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय को परामर्श कार्य सौंपा गया
Modified Date: April 29, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: April 29, 2025 2:46 pm IST

ईटानगर, 29 अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर विकास वित्त निगम लिमिटेड (एनईडीएफआई) ने राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के वाणिज्य विभाग को अरुणाचल प्रदेश के लिए एक प्रतिष्ठित पर्यटन परामर्श परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय आरजीयू ने एक बयान में कहा कि परियोजना को औपचारिक रूप देने वाले समझौते पर सोमवार को गुवाहाटी स्थित एनईडीएफआई परिसर में हस्ताक्षर किए गए।

एनईडीएफआई के महाप्रबंधक ओली बोरा और आरजीयू के वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आरसी परिदा ने इस समझौते पर मुहर लगाई।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि परामर्श परियोजना का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करना और उसमें निजी निवेश को बढ़ावा देना है।

बयान के मुताबिक, परियोजना के तहत राज्य में निजी निवेशकों के सामने आने वाली चुनौतियों की पहचान की जाएगी और आतिथ्य, पर्यटन, योजना प्रबंधन, परिवहन सेवा, आवास और रेस्तरां जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं पर अध्ययन किया जाएगा।

आरजीयू के बयान में कहा गया है कि इस अध्ययन में पर्यटन से जुड़े वर्तमान कानूनी ढांचे और नीति-निर्देशों की समीक्षा भी की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि सरकारी और निजी क्षेत्रों की भागीदारी कैसे बढ़ाई जा सकती है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल


लेखक के बारे में