राजनाथ सिंह तीन जनवरी को विधानसभा में वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे

राजनाथ सिंह तीन जनवरी को विधानसभा में वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे

राजनाथ सिंह तीन जनवरी को विधानसभा में वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे
Modified Date: January 1, 2026 / 07:10 pm IST
Published Date: January 1, 2026 7:10 pm IST

दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दिल्ली विधानसभा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे।

इस अवसर पर ‘भारत माता’ शीर्षक वाली एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें चित्रकला, वास्तुकला और साहित्य के माध्यम से भारतीय राष्ट्रवाद को व्यक्त किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।

 ⁠

इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होंगी।

कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और सभी संबंधित विभागों को सुरक्षित, व्यवस्थित और गरिमापूर्ण कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में