Raju Srivastav Health Update : ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार लेकिन अब भी…’ डॉक्टर्स ने परिजनों पर लगाई पाबंदी
Raju Srivastav's health is improving but still in danger, Doctors put restrictions : 'राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार लेकिन अब भी...'...
Raju Srivastav
Raju Srivastav Health Update : नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। अपने मजाकिया आजाद से सबका दिल जित लेने वाले राजू श्रीवास्तव इस समय AIIMS में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनकी हालत लगातार क्रिटिकल बनी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था, वो इस समय वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। AIIMS डॉक्टइर्स का कहना है कि अब धीरे-धीरे राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार आ रहा है। बता दें राजू लगातार डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं।
पर्सनल सेक्रेटरी ने कही ये बात
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डियक अटैक आया था। उस दिन के उनके फैंस लगातार उनकी सेहत को लेकर दुआएं मांग रहे हैं। इसके बाद अब ताजा जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। दरअसल, राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि- राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
डॉक्टर्स ने लगाई मिलने पर पाबंदी
हालांकि राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर्स किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इस लिए उन्होंने हर किसी को राजू से मिलने पर रोक लगा दी है। राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे डॉक्टर्स को लगता है कि वो राजू को रिकवर कर लेंगे, इसलिए एम्स के डॉक्टरों ने अब राजू श्रीवास्तव से मिलने जुलने के लिए सभी पर पाबंदी लगा दी है।
राजू के PRO ने कही ये बात
इस बीच राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि -राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है। कई खास लोग आ जाते हैं, जो बाहर से आते हैं और उनको मिलने से रोकने में कुछ असमंजस होता है। परिवार के लोग भी उनके रिश्तों को देखते हुए रोक नहीं पाते हैं। कुछ लोग राजू के काफी करीबी होते हैं कि चाह कर भी उनको रोकना मुमकिन नहीं होता।

Facebook



