Rajya Sabha Election: जेपी नड्डा गुजरात से जाएंगे राज्यसभा, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से भाजपा के उम्मीदवार..7 नामों की एक और लिस्ट जारी

BJP Rajya Sabha Candidates List: वहीं गुजरात से अन्य नामों में गोविंद भाई ढो​लकिया, मयंक भाई नायक, डॉ जशवंत सिंह, सलामसिंह परमार, वहीं महाराष्ट्र से मेधा कुलकर्णी, डॉ अजीत गोपछड़े का नाम शामिल है।

Rajya Sabha Election: जेपी नड्डा गुजरात से जाएंगे राज्यसभा, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से भाजपा के उम्मीदवार..7 नामों की एक और लिस्ट जारी
Modified Date: February 14, 2024 / 03:06 pm IST
Published Date: February 14, 2024 3:01 pm IST

Rajya Sabha Election: नईदिल्ली। भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात राज्य की तरफ से राज्यसभा जाएंगे। वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से राज्यसभा जायेंगे। वे हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

वहीं गुजरात से अन्य नामों में गोविंद भाई ढो​लकिया, मयंक भाई नायक, डॉ जशवंत सिंह, सलामसिंह परमार, वहीं महाराष्ट्र से मेधा कुलकर्णी, डॉ अजीत गोपछड़े का नाम शामिल है।

Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी। बीजेपी ने इस सिलसिले में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

read more: Rajya Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के उम्मीदों को झटका.. राज्यसभा चुनाव में बीजद ने किया BJP को समर्थन का खुला ऐलान..

BJP Rajya Sabha Candidates List: बीजेपी ने बुधवार (14 फरवरी) को राज्यसभा उम्मीदवारों की एक एक करके तीन सूची जारी की। दूसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मध्य प्रदेश से माया नरोलिया और एल मुरुगन को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश से दो अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिनके नाम बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज है। बड़ी बात ये है कि ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजद ने अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

read more:  Online Trading Scam: सावधान! इस खतरनाक स्कैम को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट… 

राज्यसभा चुनाव के लिए इससे पहले रविवार (11 फरवरी) को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह को टिकट दिया गया था। पूर्व बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया। इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com