Rajya Sabha Election: 4 राज्य, 16 सीटें, किसकी होगी हार कौन मारेगा बाजी?
Rajya Sabha elections for 16 seats in 4 states today : Rajya Sabha Election: 4 राज्य, 16 सीटें, किसकी होगी हार कौन मारेगा बाजी?....
Rajya Sabha Election: नई दिल्ली। आज देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है। आज महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा के 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। सभी पार्टियों ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है। इन सभी राज्यों में पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : Plane Crash: सेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 5 नौसेना कर्मी की मौत
अपने विधायकों का किया सुरक्षित इंतजाम
बता दें राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में कांग्रेस के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ पहुंचा दिया गया था। जिनको गुरुवार को फिर दिल्ली लाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी-जेजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ रिसॉर्ट में पहुंचा दिया है। इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को उदयपुर के एक होटल में भेज दिया गया था। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की देखरेख में उन्हें फिर जयपुर लाया गया है। इन 3 राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के विधायकों को होटल में ठहराया गया है।
ये हैं आज के प्रमुख चेहरे
राज्यसभा चुनाव के प्रमुख चेहरों की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे नेता अपना दमखम दिखाने वालों में हैं।

Facebook



