राज्यसभा चुनाव: तमिलनाडु से हासन और पांच अन्य के निर्विरोध निर्वाचित होने की है संभावना |

राज्यसभा चुनाव: तमिलनाडु से हासन और पांच अन्य के निर्विरोध निर्वाचित होने की है संभावना

राज्यसभा चुनाव: तमिलनाडु से हासन और पांच अन्य के निर्विरोध निर्वाचित होने की है संभावना

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 8:30 pm IST

चेन्नई , 10जून (भाषा) अभिनेता-नेता कमल हासन और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के तीन प्रत्याशियों समेत पांच अन्य के नामांकन पत्र मंगलवार को स्वीकार कर लिये जाने के साथ ही राज्यसभा के लिए उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

विधानसभा सचिवालय के निर्वाचन अधिकारी/अतिरिक्त सचिव के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक हासन, द्रमुक के पी विल्सन, एस आर शिवलिंगम और राजथी तथा आईएस इनबादुरई और एम धनपाल (दोनों अन्नाद्रमुक) के नामांकन पत्र मंगलवार को जांच के लिए लिए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के बाद उन्हें स्वीकृत घोषित कर दिया गया है। सात निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए।

इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार होने के साथ ही अब उनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। विल्सन लगातार एक कार्यकाल के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि हासन की उच्च सदन में यह पहली पारी होगी।

हासन ने कोयंबटूर दक्षिण सीट से 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे । भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख वनथी श्रीनिवासन ने उन्हें हराया था।

हासन पिछले साल द्रमुक के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए थे।

द्रमुक के सहयोगी के रूप में, हासन के नेतृत्व वाली एमएनएम को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच बनी सहमति के अनुसार राज्यसभा की एक सीट आवंटित की गयी। हासन ने पिछले साल के संसदीय चुनाव में द्रमुक गठबंधन के लिए प्रचार किया था।

द्रमुक की सहयोगी एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदास समेत तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने तमिलनाडु से उच्च सदन के लिए चुनाव की घोषणा की थी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)