नदी संरक्षण के लिए Rally For Rivers की 19वीं रैली का हरिद्वार हुआ में आयोजन
नदी संरक्षण के लिए Rally For Rivers की 19वीं रैली का हरिद्वार हुआ में आयोजन
नदी संरक्षण के लिए चलाई जा रही मुहीम रैली फाॅर रिवर की 19वीं रैली का आयोजन हरिद्वार में किया गया। रैली में जग्गी वासुदेव, बाबा रामदेव सहित कई जाने पहचाने चेहरे सामिल हुए। देशभर में दुर्गती कर शिकार हो रही नदियों को प्रदूषण से बचाने के साथ ही उनके संरक्षण के लिए कोशिशें की जा रही है। जग्गी वासुदेव के नेतृत्व में लोगों को नदी को साफ करने उनके आस-पास पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Facebook



