Ram Lala Pran Pratishtha: भगवान श्री रामलला पहने हैं ये दिव्य आभूषण-हीरा और सोना, जानें रघुनंदन ने और क्या-क्या किए धारण

Ram Lala Pran Pratishtha: भगवान श्री रामलला पहने हैं ये दिव्य आभूषण-हीरा और सोना, जानें रघुनंदन ने और क्या-क्या किए धारण

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 10:59 AM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 10:59 AM IST

नई दिल्ली। Ram Lala Pran Pratishtha अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने पीएम मोदी ने कल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की पहली पूजा की। इस मौके पर पूरा देश दिवाली का त्यौहार मनाया। पूरे देश में कई लाख दिये के साथ आतिशबाजी किया। रामलला के विराजमान होने के बाद भक्ताकें की खुशी का ठीकाना नहीं है। भगवान राम की छवि देखते ही बन रही है. दिव्य आभूषणों और वस्त्रों को धारण किए रामलला मनमोहक मुस्कान के साथ मंत्रमुग्‍ध कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से आभूषण रामलला को पहनाए गए हैं?

Read More: Earthquake tremors in Delhi: राजधानी में भूकंप के झटके, डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग 

आभूषणों और वस्त्रों के साथ रामलला विराजमान

Ram Lala Pran Pratishtha रामलला के आभूषण और वस्त्र के लिए पीताम्बर धोती और लाल रंग के पटुके-अंगवस्त्रम में सुशोभित हैं। इन दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के उपरान्त किया गया है।

Read More: Mira Road Attack: मीरा रोड पर रामलला की शोभा यात्रा के दौरान झड़प, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

इस शोध के अनुरूप श्री यतींद्र मिश्र की परिकल्पना और निर्देशन से, इन आभूषणों का निर्माण श्री अंकुर आनन्द की संस्थान हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स, लखनऊ ने किया है। भगवान बनारसी वस्त्र की पीताम्बर धोती तथा लाल रंग के पटुके / अंगवस्त्रम में सुशोभित हैं। इन वस्त्रों पर शुद्ध स्वर्ण की ज़री और तारों से काम किया गया है, जिनमें वैष्णव मंगल चिन्ह- शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित हैं। इन वस्त्रों का निर्माण श्री अयोध्या धाम में रहकर दिल्ली के वस्त्र सज्जाकार श्री मनीष त्रिपाठी ने किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp