अयोध्या के मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से किया जा रहा रामलीला का आयोजन

अयोध्या के मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से किया जा रहा रामलीला का आयोजन

अयोध्या के मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से किया जा रहा रामलीला का आयोजन
Modified Date: October 9, 2024 / 10:14 pm IST
Published Date: October 9, 2024 10:14 pm IST

अयोध्या (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) अयोध्या में हर साल सांप्रदायिक सौहार्द की एक उल्लेखनीय मिसाल देखने को मिलती है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग छह दशक से पारंपरिक हिंदू उत्सव रामलीला में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

मुमताज नगर के मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से रामलीला रामायण समिति के बैनर तले राम लीला का आयोजन किया जा रहा है।

समिति की स्थापना विशेष रूप से सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

 ⁠

दस दिवसीय रामलीला में मुस्लिम कलाकार रामायण महाकाव्य के विभिन्न पात्रों को प्रदर्शित करते हैं।

रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉ. माजिद अली के दिवंगत पिता डॉ. वाजिद अली ने इसकी स्थापना की थी।

अली ने कहा, ‘मुस्लिम बहुल गांव में हिंदू त्योहारों के दौरान उत्सव सुनिश्चित करने के लिए 1965 में यह पहल शुरू की गई थी।’

एक स्थानीय मौलवी लियाकत अली ने कहा, ‘रामलीला सामुदायिक सहिष्णुता और भाईचारे में विश्वास की एक मिसाल है।’

सब्जी बेचने वाले एक युवक महबूब ने भी ऐसी ही भावना प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक तनाव फैलाने के प्रयासों के बीच राम लीला की यह परंपरा बेहद अद्भुत है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में