ओडिशा के भद्रक में बच्ची से ‘‘बलात्कार के बाद हत्या’’; स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

ओडिशा के भद्रक में बच्ची से ‘‘बलात्कार के बाद हत्या’’; स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

ओडिशा के भद्रक में बच्ची से ‘‘बलात्कार के बाद हत्या’’; स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
Modified Date: December 24, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: December 24, 2025 11:17 am IST

भद्रक, 24 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में 10 वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मंगलवार शाम को चांदबाली थाना क्षेत्र के बालिगांव में झाड़ियों के पास कुछ लोगों को नाबालिग का खून से लथपथ शव मिला।

बच्ची के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उससे बलात्कार किया गया तथा उसकी हत्या की गई।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात को बालिगांव में सड़क मार्ग बाधित कर दिया और अपराध में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी मंगलवार शाम से लापता थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस अपराध में शामिल लोगों ने लड़की से बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हम घटना की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया, यह यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला प्रतीत होता है।’’

उन्होंने बताया कि उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) त्रिलोचन सेठी, चांदबाली के तहसीलदार और चांदबाली के थाना प्रभारी परेश मोहंती वहां डेरा डाले हुए हैं और सशस्त्र पुलिस बल की एक टुकड़ी तैनात की गई है।

एसडीपीओ त्रिलोचन सेठी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में