गोवा के स्वास्थ्य मंत्री के नाम से बदमाश ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री के नाम से बदमाश ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री के नाम से बदमाश ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 22, 2020 9:12 am IST

पणजी, 22 अक्टूबर (भाषा) गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि एक बदमाश ने उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है और वह राज्य पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ में इस बारे में शिकायत दर्ज कराएंगे।

अपने एक फेसबुक पोस्ट में राणे ने लोगों से ‘फर्जी अकाउंट’ से मित्र अनुरोध स्वीकार नहीं करने की अपील की।

फर्जी अकाउंट का एक लिंक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि यदि किसी को मेरे नाम के इस अकाउंट से कोई मित्र अनुरोध आया है, तो कृपया उसे अस्वीकार कर दें।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शरारती तत्त्व द्वारा बनाया गया एक फर्जी अकाउंट है। मैं प्रोफ़ाइल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ के पास शिकायत दर्ज कराऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे मित्र अनुरोध को स्वीकार न करें और इसे एक फर्जी अकाउंट के रूप में रिपोर्ट करें।’

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज


लेखक के बारे में