New DGP Appointed: राज्य में पहली बार महिला DGP.. ये धाकड़ IPS संभालेगी पुलिस की कमान, कभी दर्ज थे 3 FIR | Rashmi Shukla New DGP Appointed

New DGP Appointed: राज्य में पहली बार महिला DGP.. ये धाकड़ IPS संभालेगी पुलिस की कमान, कभी दर्ज थे 3 FIR

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2024 / 10:10 AM IST, Published Date : January 5, 2024/10:10 am IST

मुंबई: तमाम उठापटक और विवादों के बीच महाराष्ट्र पुलिस को उनका नया कप्तान मिल गया हैं। 1988 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला राज्य की नई पुलिस महानिदेशक होंगी। शुक्ला इससे पहले सशस्त्र सीमा बल में डाइरेक्टर ऑफ जनरल के तौर पर पदस्थ थी। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं। वह पूर्व डीजीपी रजनीश सेठ की जगह लेंगी जो 31 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हो गए। यह पहला मौका है जब राज्य के पुलिस की कमान किसी महिला अधिकारी के कंधो पर होगी।

DGP IGP Conference: राज्यों के पुलिस कप्तानों की क्लास लेंगे PM मोदी.. आज से जयपुर में शुरू हो रहा डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस

गौरतलब हैं कि आईपीएस रश्मि शुक्ला विवादों में भी रही हैं। उनपर पिछली सरकार में महाविकास आघाडी के कुछ नेताओं के कथित तौर पर फोन टेप कराने के आरोप लगे थे। इस मामले में उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि तीन-तीन एफआईआर भी दर्ज हुए थे। शुक्ला के खिलाफ पहली एफआईआर मुंबई में दर्ज हुई थी जबकि दूसरी प्राथमिकी पुणे में। हालांकि सभी मामलो में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें