अब बिना कार्ड के किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे, RBI ने सभी बैंकों को दिया ये निर्देश
अब बिना कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसेः RBI has announced that customers of banks can withdraw money without ATM card
नई दिल्ली: withdraw money without ATM card अगर आप भी एटीएम से पैसा निकालते है तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही पैसे निकाल सकते हैं। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों को जारी किया। इस मौके पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ऐलान किया है कि अब बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा सभी बैंकों में दी जाएगी। इसके पीछे डेबिट-एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को कम करने और डिजिटल इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का विचार प्रमुख है।
Read more : ‘नशे में एक खिलाड़ी ने मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया, मुश्किल से जान बची’, चहल का खुलासा
withdraw money without ATM card रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा सभी बैंकों में दी जाएगी। अभी तक सिर्फ कुछ ही बैंकों में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा थी। उन्होंने बताया कि UPI के जरिए एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा।
Read more : महंत ने खुलेआम महिलाओं को घर से उठाकर रेप की धमकी दी, वीडियो वायरल होने के बाद FIR
कार्ड क्लोन के फ्रॉड होंगे कम
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक इस कदम से कार्ड क्लोन करके पैसे निकालने के फ्रॉड भी कम होंगे। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया।
Read more : ‘नशे में एक खिलाड़ी ने मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया, मुश्किल से जान बची’, चहल का खुलासा
शुरुआत में इन बैंकों ने दी सुविधा
बता दें कि शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और RBL बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा दी थी। यह सुविधा दैनिक लेनदेन सीमा के साथ 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होती है।

Facebook



