महंत ने खुलेआम महिलाओं को घर से उठाकर रेप की धमकी दी! वीडियो वायरल होने के बाद FIR
Mahant openly threatens rape by picking up women from home, FIR after video goes viral UP News : नव संवत्सर के मौके पर खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने विवादित बयान दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की हैं
सीतापुर, 08 अप्रैल 2022। Mahant Bajrang Muni Das video viral: सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक समुदाय की महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि उन्होंने ये टिप्पणी नव संवत्सर के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कही थी, फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें: कान्हा टाइगर रिजर्व के 80 प्रतिशत इलाके पर नक्सलियों का कब्जा, कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री ने सरकार को लिखा पत्र
Mahant Bajrang Muni Das video viral: हाल ही में बजरंग मुनि दास का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा है, इस वीडियो को किसी शख्स की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है, इसके बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया है। फिलहाल एएसपी सीतापुर को इस केस की जांच सौंप दी गई है।
ये भी पढ़ें: राजधानी के कई इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से लोगों को होगी समस्या
सीतापुर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है, वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था, उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Facebook



