ऑयल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1.27 लाख रुपए, देखें डिटेल..
Recruitment in Oil India Limited : जिसके मुताबिक कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: दूसरे चरण के लिए खड़े उम्मीदवारों में से 12 अशिक्षित, 114 प्रत्याशी आठवीं कक्षा तक पढ़े
आपको बता दें कि आवेदन केवल असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में इसके उत्पाद और अन्वेषण क्षेत्रों के योग्य उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किए गए हैं। वहीं अप्लाई की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाजपा नेता की हत्या.. करोड़ों का मुआवजा और जमीन हड़पने खौफनाक साजिश
आपको जानकार खुशी होगी कि चयनित उम्मीदवार की वेतनमान ग्रेड 5 के लिए 32000 से 1,27,000 और ग्रेड 3 के लिए 26000 से 90,000 तक होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
ग्रेड V
.पोस्ट कोड TCL12022: 20
.पोस्ट कोड TCG12022: 03
.पोस्ट कोड NUR12022:15
.पोस्ट कोड DIE12022:01
.पोस्ट कोड OHV12022: 07
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आईओएल की आधिकारिक वेबसाइट www.oil-india.com/Current_openNew.aspx. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो पूरी तरह नॉन रिफन्डेबल होगा।
यह भी पढ़ें: तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे

Facebook



