Railway Recruitment 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Railway me Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Railway me Sarkari Naukri
नई दिल्ली: Railway me Sarkari Naukri अगर आप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में युवाओं के लिए ट्रेड अपरेंटिस के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो 1 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Railway me Sarkari Naukri आपको बता दें कि रेलवे में अपरेंटिस के कुल 1113 पदों को भरा जाएगा। जिसमें वेल्डर के 161 पद, टर्नर के 54 पद, फिटर के 2027 पद, इलेक्ट्रिशियन के 212 पद, स्टेनोग्राफर के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 10, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर के 25 पद, मशीनिष्ट के 15 पद, मेकेनिकल डिजिल के 81 पद, मेकेनिकल रेफ्रीजरेटर के 21, मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 35 पद शामिल हैं. वेगन रीफेयर, रायपुर में फिटर के 110 पद, वेल्डर के 110, मशीनिष्ट के 15, टर्नर के 14, इलेक्ट्रिशियन के 14, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 4 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद शामिल हैं।
Railway Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही आपके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।
Railway Recruitment 2024: अपरेंटिस ट्रेनिंग
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अपरेंटिस के रूप में होगी। इसके साथ ही उन्हें एक साल की प्रत्येक ट्रेड की अपरेंटिस ट्रेनिंग की जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

Facebook



