प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक एम आर श्रीनिवासन का निधन
प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक एम आर श्रीनिवासन का निधन
उधगमंडलम (तमिलनाडु), 20 मई (भाषा) प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एम आर श्रीनिवासन का मंगलवार को यहां निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 95 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं।
श्रीनिवासन ने भारत के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में डॉ होमी भाभा के साथ काम किया था। उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था।
जिलाधिकारी लक्ष्मी भव्या तन्नीरू ने श्रीनिवासन की पार्थिव देह पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



