लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार बदलाव करना महिलाओं के साथ विश्वासघात : सैलजा

लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार बदलाव करना महिलाओं के साथ विश्वासघात : सैलजा

लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार बदलाव करना महिलाओं के साथ विश्वासघात : सैलजा
Modified Date: January 18, 2026 / 06:03 pm IST
Published Date: January 18, 2026 6:03 pm IST

(फाइल फोटो सहित)

चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की ओर से लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार बदलाव किया जाना “महिलाओं के साथ विश्वासघात” है।

कांग्रेस महासचिव सैलजा ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने सत्ता में आने पर राज्य की सभी महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी “सरकार लगातार अपने वादे से पीछे हट रही है।”

 ⁠

सिरसा से सांसद सैलजा ने कहा कि योजना में बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं, जो “महिलाओं के साथ विश्वासघात” है।

उन्होंने कहा, “शुरू में यह शर्त लागू की गई थी कि एक लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। बाद में उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को दी जाने वाली राशि हर तीन महीने में किस्त के रूप में जमा की जाएगी।”

सैलजा ने कहा, “सरकार ने एक और बदलाव किया है, जिसमें कहा गया है कि केवल गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों की महिलाओं को ही इसका लाभ मिलेगा… अब, तीसरी बार सरकार ने एक और बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सभी महिलाओं को केवल 1,100 रुपये मिलेंगे, जबकि शेष 1,000 रुपये लंबी अवधि के लिए सावधि जमा (एफडी) के रूप में रखे जाएंगे।”

सैलजा ने मांग की कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी शर्त के अपने मूल वादे को पूरा करे और राज्य की सभी महिलाओं को तुरंत 2,100 रुपये प्रति माह देना शुरू करे।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में