एम्स टॉमा सेंटर की सेवाएं बहाल करें : वैश्विक सड़क सुरक्षा संस्था |

एम्स टॉमा सेंटर की सेवाएं बहाल करें : वैश्विक सड़क सुरक्षा संस्था

एम्स टॉमा सेंटर की सेवाएं बहाल करें : वैश्विक सड़क सुरक्षा संस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 8, 2022/8:33 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) एक वैश्विक सड़क सुरक्षा संस्था ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियमित सेवाएं ‘‘तत्काल बहाल’’ करने का अनुरोध किया है।

उसने यहां कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के मद्देनजर कोविड केंद्र के तौर पर इसका दर्जा बदलकर सेवाएं बहाल करने का अनुरोध किया है।

इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने एक पत्र में कहा कि ‘‘दुनियाभर में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत और चोटों के सबसे अधिक मामलों वाले देशों में से एक’’ भारत है।

उसने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एम्स का जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर जैसे ट्रॉमा सेंटर वक्त की आवश्यकता है।

आईआरएफ ने उपराज्यपाल बैजल को पत्र लिखा और उनसे नयी दिल्ली में एम्स के जेपीएनएटीसी के ट्रॉमा सेंटर का दर्जा तुरंत बदलने और उसे बहाल करने का अनुरोध किया है। उसने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)