UPSC 2016 का रिजल्ट जारी, कर्नाटक की नंदिनी बनीं टॉपर | result declared upsc 2016

UPSC 2016 का रिजल्ट जारी, कर्नाटक की नंदिनी बनीं टॉपर

UPSC 2016 का रिजल्ट जारी, कर्नाटक की नंदिनी बनीं टॉपर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 1, 2017/3:37 am IST

 

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2016 के एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया. एग्जाम में 1 हजार 99 कैंडिडेट सफल हुए हैं. लिखित परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गयी थी और इस साल मार्च से मई के बीच साक्षात्कार हुए थे। 

यूपीएससी एग्जाम में कर्नाटक की नंदिनी के आर ने चौथे प्रयास के बाद टॉप किया है. नंदिनी के आर IRS ऑफिसर हैं. जबकि पंजाब के अनमोल सिंह बेदी ने दूसरी पोजिशन हासिल की है. जबकि तीसरे रैंक पर गोपालकृष्ण रोनांकी और चौथे रैंक पर सौम्या पांडे ने जगह बनाई.

यूपीएससी में  छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा पीड़ित दंतेवाड़ा जिले के गीदम की छात्रा नम्रता जैन को UPSC की ओर से घोषित अंतिम चयन सूची में 99वां रैंक मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जापान के ओसाका से नम्रता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि दंतेवाड़ा समेत सम्पूर्ण बस्तर संभाग के युवाओं के लिए नम्रता प्रेरणा है।

वहीं राजनांदगांव के अरिहंत जैन ने 322 वां रैंक, अभिषेक अग्रवाल ने 230 वां, सुकमा के डिप्टी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने 352 और पीयूष लहरे ने 977 वां रैंक हासिल किया है। भोपाल की रेशम द्विवेदी ने 273 वां रैंक हासिल किया है. इसके  पहले भी वो तीन बार सरकारी नौकरी हासिल कर चुकी हैं.

टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लड़के और 7 लड़कियां हैं।  इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ,आईएएस के लिए 180, इंडियन फॉरेन सर्विस, आईएफएस के लिए 45 और इंडियन पुलिस सर्विस यानी IPS के लिए 150 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। 220 कैंडिडेट्स का नाम वेटिंग लिस्ट में है । नतीजों के मुताबिक 500 सामान्य, 347 OBC, 163 SC और 89 ST अभ्यर्थी पास हुए हैं ।