Retirement Age: बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, भाजपा सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, इतने साल तक और करेंगे नौकरी

Retirement Age: बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, भाजपा सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, इतने साल तक और करेंगे नौकरी

Retirement Age: बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, भाजपा सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, इतने साल तक और करेंगे नौकरी

Full Retirement Age || बढ़ गई नौकरी करने की उम्र/ Image: IBC24 Customized

Modified Date: December 3, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: December 3, 2025 5:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार ने मुख्य अभियंताओं की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल की
  • फैसला केवल तब लागू होगा जब पदोन्नति के लिए योग्य उम्मीदवार उपलब्ध न हो
  • हाईकोर्ट की आपत्ति के बाद कैबिनेट ने सेवा नियमों में बदलाव किया

पणजी: Full Retirement Age सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। अब सरकारी कर्मचारियों की नौकरी करने की उम्र बढ़ गई है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Full Retirement Age दो साल बढ़ी नौकरी करने की उम्र

दरअसल, गोवा की प्रमोद सावंत सरकार के अध्यक्षता में पिछले सप्ताह बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। साथ ही पेश हुए सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सावंत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD), पेयजल विभाग, जल संसाधन विभाग और गोवा बिजली विभाग के मुख्य अभियंताओं (Chief Engineers) की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी है।

हालांकि सरकार ने इस फैसले पर एक शर्त भी रखी है, जो ये है कि जब पदोन्नति के लिए कोई योग्य उम्मीदवार न हो तो रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाए। यह फैसला तब आया है जब सरकार पर युवा अधिकारियों को मौका देने का दबाव था।

 ⁠

Full Retirement Age हाइकोर्ट ने जताई आपत्ति

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सरकार पर सरकारी अधिकारियों को बार-बार सेवा विस्तार देने का आरोप लग रहा है। हाल ही में, PWD के एक प्रमुख मुख्य अभियंता को सेवानिवृत्ति के बाद तीन बार सेवा विस्तार दिया गया था। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई थी। अक्टूबर में, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और गोवा लोक सेवा आयोग (Goa Public Service Commission) को निर्देश दिया था कि वे ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे सेवा विस्तार देने की नौबत ही न आए।

 ⁠कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

कोर्ट ने सरकार से कहा था कि भर्ती नियमों या योग्यताओं में बदलाव करके युवा अधिकारियों को मौका दिया जाए ताकि खाली पदों को भरा जा सके। लेकिन, कैबिनेट ने सेवा नियमों में बदलाव करके वरिष्ठ अभियंताओं को सेवा में बनाए रखने का रास्ता निकाला है। इसका मतलब है कि युवा प्रतिभाओं को आगे आने में और मुश्किल हो सकती है।

62 साल तक नौकरी कर सकेंगे कर्मचारी

सरकार का यह फैसला इस बात का संकेत देता है कि वह अनुभवी अधिकारियों के अनुभव का लाभ उठाना चाहती है, लेकिन यह युवा पीढ़ी के लिए निराशाजनक हो सकता है। मुख्य अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अगर योग्य युवा उपलब्ध नहीं हैं, तो वरिष्ठ अधिकारी 62 साल की उम्र तक काम कर सकेंगे। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक कि पदोन्नति के लिए कोई उपयुक्त व्यक्ति न मिल जाए।

Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम… सच जानकर पुलिस भी दंग

Bilaspur News: दो दर्जन से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की चल रही थी तैयारी, अचानक आ धमके हिंदू संगठन के लोग, फिर जो हुआ देखें वीडियो में 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।