Retired Employees Gratuity Hike: सरकारी कर्मचारियों को सीधे 5 लाख रुपये का फायदा.. रिटायरमेंट से जुड़ी है योजना, वित्त विभाग के प्रस्ताव को CM की मंजूरी..

Retired employees gratuity increased proposel approved राज्य सरकार के प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख है कि इसका फायदा उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जी मौजूदा साल (2024) में एक जनवरी के बाद रिटायर हुए है, यानी इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए है।

Retired Employees Gratuity Hike: सरकारी कर्मचारियों को सीधे 5 लाख रुपये का फायदा.. रिटायरमेंट से जुड़ी है योजना, वित्त विभाग के प्रस्ताव को CM की मंजूरी..

Retired employees gratuity increased | image credit-informalnewz.com

Modified Date: December 2, 2024 / 03:59 pm IST
Published Date: December 2, 2024 3:55 pm IST

Retired employees gratuity increased proposel approved : गांधीनगर। गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को नए साल से ठीक पहले बड़ी सौगावत दी है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने डेथ ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी से जुड़े प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग का यह प्रस्ताव सीएम के पास लंबित था। इस इजाफे का सीधा फायदा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के परिजनों को होगा।

Read More: Maharashtra BJP Observer: निर्मला सीतारण और विजय रुपाणी बनाए गए महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक, 4 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक!

Retired employees gratuity increased proposel approved : जानकारी के मुताबिक़ सेंट्रल की पॉलिसी के आधार पर राज्य सरकार ने इसे 25 फ़ीसदी बढ़ाते हुए सीधे 25 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। फिलहाल यह सीमा 20 लाख रुपये तक है।

 ⁠

Read Also: RPSC Recruitment Latest Update 2024: स्कूलों में शिक्षक बनने की सोच रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल 

Retired employees gratuity increased proposel approved : राज्य सरकार के प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख है कि इसका फायदा उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जी मौजूदा साल (2024) में एक जनवरी के बाद रिटायर हुए है, यानी इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए है। प्रदेश सरकार सरकार के इस निर्णय से शासकीय कोष में 53.15 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार पड़ने की संभावना जताई गई है।

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown