रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए

रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए

रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए
Modified Date: July 30, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: July 30, 2025 10:12 am IST

हैदराबाद, 30 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

रेड्डी ने मंगलवार रात वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी कंपनियां जीएसटी भुगतान करें।

मंगलवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने जीएसटी भुगतानकर्ताओं की शंकाओं को दूर करने के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित करने का सुझाव दिया।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित कार्यालयों में करदाताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में