दर्दनाक हादसा : खाई में गिरते ही वाहन के उड़े परखच्चे, मच गई चीख-पुकार, 12 लोगों की मौके पर मौत
Road accident in Joshimath Uttarakhand, 12 people died on the spot
जोशीमठः Road accident in Joshimath Uttarakhand उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर मिली है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
Read More : आमिर खान की बेटी इरा ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, अब इस दिन होगी शादी जिला स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जानने का प्रयास है कि अगर और भी लोग फंसे हैं या नहीं। इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

Facebook



