चलती ट्रेन की चपेट में आने से RPF के एक जवान की मौत , जांच में जुटी पुलिस
चलती ट्रेन की चपेट में आने से RPF के एक जवान की मौत , मामले की जांच में जुटी पुलिस : RPF jawan dies after being hit by moving train
असम: डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आने से RPF के एक जवान की मृत्यु हो गई। GRP उप निरीक्षक मृणाल डेका ने कहा, “मृतक आरपीएफ जवान की पहचान हवलदार धनकुमार हाजोंग के रूप हुई है। हम घटना की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।
असम: डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आने से RPF के एक जवान की मृत्यु हो गई।
GRP उप निरीक्षक मृणाल डेका ने कहा, "मृतक आरपीएफ जवान की पहचान हवलदार धनकुमार हाजोंग के रूप हुई है। हम घटना की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।"(31.03) pic.twitter.com/oNVgdM4clX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023

Facebook



