जल्द जारी होगा 250 रुपए का सिक्का , निर्मला सीतारमण ने की घोषण

Rs 250 coin to be issued soon, Nirmala Sitaraman announced

जल्द जारी होगा 250 रुपए का सिक्का , निर्मला सीतारमण  ने की घोषण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 6, 2022 6:25 pm IST

(250 rupees coin ) नई दिल्ली। जल्दी जारी होने वाला है 250 रुपये का सिक्का इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी। बताया जा रहा है की ये सिक्का राजा राम मोहन रॉय की 250वीं की जयंती पर जारी किया जाएगा ।

यह भी पढ़े:बॉक्सऑफिस पर चला आर माधवन का जादू , 4 दिन में किया इतने करोड़ का बिजनेस

250 रुपए का सिक्का होगा जारी

(250 rupees coin ) भारत सरकार ने 250 रुपए की कीमत का एक ULA Q सिक्का जारी करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी सरकारी राजपत्र के जरिए दी गई है। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा जिसे कई सारे धातुओं से मिलाकर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े:सी फूड के शौकीन सावधान! अगर वेट लॉस करना है तो ना करें ये तीन चीजें

35 ग्राम होगा वजन

(250 rupees coin )इस सिक्के के विवरण के बारे में कहा कि यह लगभग 44 मिलीमीटर व्यास (डायमीटर) का होगा। वित्त मंत्रालय ने 250 रुपए के सिक्का जारी करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही इस सिक्के को जारी किया जाएगा ।

 ⁠


लेखक के बारे में