अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3350 करोड़ रुपये का आवंटन

अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3350 करोड़ रुपये का आवंटन

अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3350 करोड़ रुपये का आवंटन
Modified Date: February 1, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: February 1, 2025 4:51 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए कुल 3350 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष के बजटीय प्रावधान से 166 करोड़ रुपये तथा संशोधित आवंटन से 1481 करोड़ रुपये अधिक है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया।

पिछले बजट में मंत्रालय के लिए 3183.24 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, हालांकि संशोधित आवंटन 1868.68 करोड़ रुपये हो गया था।

 ⁠

इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए आवंटन में अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक सशक्तीकरण के लिए 678 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

मंत्रालय के अधीन प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के लिए कुल 1237 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।

मंत्रालय के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 1913.97 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

भाषा हक हक माधव

माधव


लेखक के बारे में