स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास

स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास

स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास
Modified Date: January 12, 2024 / 10:30 pm IST
Published Date: January 12, 2024 10:30 pm IST

जींद, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को तीन दिन के दौरे पर जींद पहुंचे, जहां वह संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। संघ के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

संघ के एक नेता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर जींद पहुंचे। उन्होंने बताया कि भागवत 14 जनवरी तक यहां के गोपाल विद्या मंदिर में हरियाणा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने पर भागवत ने रामायण के सात खंडों पर आधारित श्रीराम मंडपम में दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद एक चित्रकला कार्यशाला का अवलोकन किया।

 ⁠

इस दौरान क्षेत्रीय संघचालक सीताराम व्यास, प्रांत संघचालक पवन जिंदल भी मौजूद थे ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में