आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने जोधपुर में स्वास्थ्य जांच कराई

आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने जोधपुर में स्वास्थ्य जांच कराई

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 07:03 PM IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने सोमवार को ‘‘थोड़ी असहजता’’ महसूस होने के बाद जोधपुर के एक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई। संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि होसबाले अब ठीक हैं और ‘‘पूरी तरह स्वस्थ’’ हैं।

आंबेकर ने कहा, “थोड़ी असहजता महसूस होने के बाद एहतियात के तौर पर वह आज दोपहर जोधपुर के एक अस्पताल गए थे। चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया है।”

होसबाले हाल ही में आरएसएस की तीन दिवसीय वार्षिक समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए जोधपुर गए थे।

रविवार को संपन्न हुई इस बैठक में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत 32 सहयोगी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बैठक में भाग लिया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल