छलका BJP नेता राजीव प्रताप रूडी का दर्द, बताया ‘नहीं मिलता पार्टी में महत्व, मंच पर भी नहीं दी जाती जगह’

छलका BJP नेता राजीव प्रताप रूडी का दर्द, बताया ‘नहीं मिलता पार्टी में महत्व, मंच पर भी नहीं दी जाती जगह’

Rudy sad for not getting importance

Modified Date: February 5, 2023 / 07:13 pm IST
Published Date: February 5, 2023 7:13 pm IST

Rudy sad for not getting importance: बिहार भाजपा के बड़े नेता और केंद्र में मंत्री रह चुके राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलक आया हैं। उन्होंने मीडिया को खुद ही बताया हैं की अब पार्टी के भीतर उनका कोई महत्व नहीं रहा हैं। उन्हें अब मंच पर भी जगह नहीं दी जाती हैं। वह किसी दर्शक की तरह पार्टी के कार्यक्रमों में पहुँचते हैं और दर्शको के बीच बैठ जाते हैं। जब सभी के भाषण ख़त्म हो जाते हैं तो वो घर लौट जाते हैं। कामर्शियल पायलर सह भाजपा नेता ने अपनी इस स्थिति पर दुःख जाहिर किया हैं।

Read more : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

Rudy sad for not getting importance: दरअसल, हाल ही में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में स्टेज पर रूडी को पार्टी नेताओं ने नहीं बुलाया था। रूडी इसी बात से नाराज़ बताए जा रहे हैं। राजीव प्रताप रूडी ने 28 और 29 जनवरी को भाजपा कार्यसमिति की बैठक का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा कि वह उस मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे। मगर, वहां मौजूद नेताओं ने उन्हें स्टेज पर जगह नहीं दी। वह दर्शक दीर्घा में बैठकर सभी नेताओं का भाषण सुनते रहे. जब सभी नेताओं ने अपना भाषण दे दिया, तो वह वापस घर लौट गए।

 ⁠

Read more : अग्निवीर की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अहम खबर, सरकार ने चयन प्रक्रिया में कर दिया यह बड़ा बदलाव

Rudy sad for not getting importance: भाजपा सांसद रूडी ने आगे कहा कि मंच पर लोग भाषण दे रहे थे, और मैं आप (जनता) लोगों की प्रकार ऐसे ही बैठा हुआ था। उस बात की समस्या मुझे नहीं है। आखिर तकलीफ क्यों हो…क्योंकि हमारा और आपका महत्व अब कहां रह गया है। कोई क्यों अब आपको बुलाएगा। आप तो ऐसे ही उपलब्ध हैं, तो कोई नोटिस कहाँ ले रहा है। आपको तो किसी के साथ चलना है। सीढ़ी लगा दीजिए चढ़कर ऊपर चला जाएगा, सीढ़ी को मार के कोई नीचे फेंक देगा, लेकिन आप वहीं रहिएगा। …आपका तो काम ही वही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown