अग्निवीर की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अहम खबर, सरकार ने चयन प्रक्रिया में कर दिया यह बड़ा बदलाव

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 02:20 PM IST

Changes in Agniveer recruitment process: केंद्र की मोदी सरकार ने सैन्य सेवा में युवाओं की भागीदारी बढ़ने के लिए अग्निवीर योजना की शुरुआत की हैं। सरकार ने पिछले साल इस योजना की शुरुआत की थी वही अभी तक बड़े पैमाने पर युवाओ को सैन्य भर्ती देकर उनकी ट्रेनिंग भी शुरु करा दी हैं। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं की रक्षा मंत्रालय के भर्ती विभाग ने अग्निवीरों के चयन प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा फैसला लिया हैं। हालांकि इससे भर्ती की संख्या या समय में किसी तरह का प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

Read more : पूर्व विधायक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता भी थे सांसद

Changes in Agniveer recruitment process: जानकारी के अनुसार इस बदलाव के तहत अग्निवीर बनने के लिए पंजीयन कराने वाले युवाओं को पहले ऑनलाइन यानी कॉमन इंट्रेस एक्जाम पास करना होगा, जबकि इस प्रक्रिया के बाद ही फिजिकल और मेडिकल फिटनेस की परीक्षा होगी। पूर्व की प्रक्रिया में युवाओ को पहले फिजिकल और फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता था जिसके बाद उनकी लिखित परीक्षा आयोजित की जाती थी। लिखित परीक्षा सबसे अहम और कठिन माना जाता हैं लिहाजा इसे आखिर में पूरा कराया जाता था।

Read more : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, बस करना होगा ये काम

Changes in Agniveer recruitment process: लेकिन इंडियन आर्मी ने बड़ी संख्या में आवेदकों द्वारा पंजीयन करने और भर्ती के लिए पहुँचने पर अपनी इस प्रक्रिया में बदलाव किया हैं। अब पहले लिखित, जबकि बाद में फिटनेस और फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इससे अपात्र अभ्यर्थी को प्रक्रिया से अलग करने में आसानी होगी और पूरी तरह से योग्य अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती का मौका मिल सकेगा। सरकार का मानना हैं की इस प्रक्रिया से आवेदकों की तादाद भी कम होगी और बेहतर तरीके से भर्ती और चयन प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकेगा।

Read more : ओवैसी का बीजेपी पर हमला, कहा ‘भाजपा की सरकार मुसलमानों के ख़िलाफ है’

Changes in Agniveer recruitment process: प्रक्रिया के चरण

प्रथम चरण – ऑनलाइन कॉमन इंट्रेस एक्जाम
द्वितीय चरण- फिजिकल टेस्ट, मेडिकल जाँच
तीसरा चरण- मेरिट लिस्ट
चौथा चरण- आर्म्ड और सर्विस आबंटन
पांचवा चरण- डॉक्युमेंटेशन
छठां चरण- ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें