नेशनल रेसलर निशा दहिया की हत्या की उड़ी अफवाह, वीडियो जारी कर किया खबरों का खंडन

Rumors of killing of national wrestler Nisha Dahiya

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

सोनीपत : national wrestler Nisha Dahiya हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की हत्या की खबरों पर अब विराम लग गया है। निशा दहिया अभी जीवित है। उन्होनें एक वीडियो संदेश जारी कर अपने जीवित होने का प्रमाण दिया है। वीडियो में उन्होने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और अभी नेशनल गेम खेलने के लिए गोंडा गई हुई है।

read more : NZ vs ENG Semifinal : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, इंग्लैंड को बल्लेबाजी का दिया न्योता

national wrestler Nisha Dahiya दरअसल, सोशल मीडिया के साथ साथ कुछ प्रमुख मीडिया चैनलों ने उनकी हत्या की खबर कुछ देर पहले जमकर वायरल हो रही थी। जिसमें दावा किया गया कि सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने निशा के अलावा उसके भाई और मां को भी निशाना बनाया। इस हमले में निशा के साथ उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। इस खबर का अब नेहा दहिया ने वीडियो जारी कर खंडन किया है।