बड़ा फैसला! कल से शुरू होगा 1686 उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन, राखी पर घर जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत |run 1686 suburban train services on Mumbai division from tomorrow

बड़ा फैसला! कल से शुरू होगा 1686 उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन, राखी पर घर जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

कल से शुरू होगा 1686 उपनगरीय ट्रेनों का संचालन! run 1686 suburban train services on Mumbai division from tomorrow

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : August 15, 2021/8:52 pm IST

मुंबई: देशभर में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराकर कई बड़ी घोषणाएं की है। इसी कड़ी में सेंट्रल रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है।

Read More: देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस

दरअसल रेलवे ने 16 अगस्त यानि कल से 1686 उपनगरीय ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में सेंट्रल रेलवे ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी दी है। सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि कल यानी सोमवार से मुंबई डिवीजन से 1686 उपनगरीय ट्रेने चलाने के बारे में फैसला लिया है।

Read More: तबादलों में छूट की अवधि 15 सितम्बर तक बढ़ाई गई, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

बता दें कि कोरोना की पहली लहर के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया था। हालांकि हालात सुधरने के बाद कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है।

Read More: बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियोें को मिलेगा 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी