Rupali Murder Case Gurugram: दो बच्चो की मां थी लिव-इन में.. बॉयफ्रेंड पर बना रही थी शादी का दबाव.. खूनी मोड़ पर ख़त्म हुआ अफेयर
जांच के दौरान मानेसर क्राइम यूनिट ने मंगलवार को आरोपी को सीही गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बिहार निवासी अभिषेक मिश्रा उर्फ प्रिंस मिश्रा (25) के रूप में हुई है।
Rupali Murder Case Solved in Gurugram || Ibc24 News File
- शादी का दबाव बनने पर आरोपी ने प्रेमिका रूपाली की हत्या कर दी।
- रूपाली का शव गुरुग्राम के सेक्टर 83 में झाड़ियों में मिला।
- आरोपी अभिषेक मिश्रा को मानेसर क्राइम यूनिट ने सीही गांव से गिरफ्तार किया।
Rupali Murder Case Solved in Gurugram: नई दिल्ली: गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला यानि गर्लफ्रेंड उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने उसे मौत क़े घाट उतार दिया। महिला का शव रविवार को सेक्टर 83 में खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों में मिला था।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान रूपाली के रूप में हुई है। रुपाली दो बच्चों की मां थी। वह एक क्लब में काम करती थी और चक्करपुर गांव में किराए के कमरे में रहती थी। मृतका के आरोपी के साथ अवैध संबंध थे। रविवार को उसका शव बरामद होने के बाद खेड़की दौला थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
Rupali Murder Case Solved in Gurugram: जांच के दौरान मानेसर क्राइम यूनिट ने मंगलवार को आरोपी को सीही गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बिहार निवासी अभिषेक मिश्रा उर्फ प्रिंस मिश्रा (25) के रूप में हुई है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम मे 30 वर्ष की रुपाली मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके प्रेमी अभिषेक मिश्रा (25) को अरेस्ट किया है। पति की मौत के बाद रुपाली अभिषेक संग रिलेशन मे थी। रुपाली उस पर शादी का दबाव बना रही थी। अभिषेक ने उसे बहाने से बुलाया.. सिर मे पत्थर मारकर उसकी जान… pic.twitter.com/RWbryFT3tV
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 23, 2025

Facebook



