‘असल में सेक्स वर्कर है saayoni ghosh’.. सरस्वती और शिवलिंग का अपमान करने पर भाजपा सांसद का बयान

'असल में सेक्स वर्कर है saayoni ghosh'.. सरस्वती और शिवलिंग का अपमान करने पर भाजपा सांसद का बयान

‘असल में सेक्स वर्कर है saayoni ghosh’.. सरस्वती और शिवलिंग का अपमान करने पर भाजपा सांसद का बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: January 30, 2021 10:45 am IST

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सौमित्र खान ने saayoni ghosh घोष को सेक्स वर्कर बताया है। साथ ही, कहा कि कोई भी चाहे मुझ पर केस दर्ज करा दे। मुझे सजा का कोई डर नहीं है। दरअसल, अभिनेत्री saayoni ghosh ने शिवलिंग और देवी सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सौमित्र खान ने अभिनेत्री पर निशाना साधा है।

पढ़ें- ‘लोन वर्राटू’ अभियान को बड़ी सफलता, 2 इनामी सहित 16…

जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री saayoni ghosh ने ट्विटर पर भगवान शिव से संबंधित अश्लील तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। वहीं, saayoni ghosh ने देवी सरस्वती पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। ऐसे में saayoni ghosh के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए हैं। 

 ⁠

पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण 2021 में गेहूं-चावल के दाम बढ़ा…

इस मामले में भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अभिनेत्री saayoni ghosh घोष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म अभिनेत्री saayoni ghosh घोष ने देवी सरस्वती को सेक्स वर्कर कहा। मैं कहता हूं कि saayoni ghosh ओरिजिनल सेक्स वर्कर है और यह कहने के लिए मेरे खिलाफ चाहे तो आप केस कर सकते हैं। ममता बनर्जी को जवाब देने का समय आ गया है, नहीं तो एक भी मंदिर नहीं रहेगा।’

पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सुरक्षा में CISF …

जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद सौमित्र खान ने पूर्वी बर्दवान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। साथ ही, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे भी उठाए। भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी साइकिल देने का वादा कर रही हैं, लेकिन हम लोग सत्ता में आए तो हर घर में स्कूटी और परिवार के एक शख्स को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे।

 


लेखक के बारे में