शबरिमला में सोने की चोरी: कांग्रेस ने जांच को लेकर एसआईटी की आलोचना की

शबरिमला में सोने की चोरी: कांग्रेस ने जांच को लेकर एसआईटी की आलोचना की

शबरिमला में सोने की चोरी: कांग्रेस ने जांच को लेकर एसआईटी की आलोचना की
Modified Date: December 22, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: December 22, 2025 5:10 pm IST

कोच्चि, 22 दिसंबर (भाषा) विपक्षी कांग्रेस ने शबरिमला में कथित सोने की चोरी के मामले में चल रही एसआईटी जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इसे राज्य के गृह विभाग द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए, केपीसीसी प्रमुख सनी जोसेफ ने विशेष जांच दल (एसआईटी) पर अपराध के असली दोषियों को ढूंढने में “विफल” रहने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने खुद एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की गति पर चिंता व्यक्त की थी।

 ⁠

जोसेफ ने कहा, “अदालत ने खुद कहा है कि इस अपराध में कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे। उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह संगठित चोरी का मामला है जिसमें साजिश भी शामिल है।”

शबरिमला से चोरी हुए सोने का पता लगाने की कोशिश करते हुए, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख ने कहा कि इसे वापस प्राप्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कानूनी सबूत है और श्रद्धालुओं की आस्था के प्रति सम्मान के तौर पर भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “हम शायद यह कहने वाले पहले व्यक्ति हैं कि एसआईटी की जांच संतोषजनक नहीं है। क्योंकि इसमें राज्य के गृह विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इसीलिए हम उस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अदालत ने भी यही बात कही है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, तो उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है और अदालत को फैसला करने दें।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में