Safety Tips while Gas Leak : सिलिंडर से गैस लीक होने पर छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है,, इस स्थिति में तुरंत करें ये काम..

Even a small mistake can cause a big accident if gas leaks from the cylinder, in such a situation do these things immediately..

Safety Tips while Gas Leak : सिलिंडर से गैस लीक होने पर छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है,, इस स्थिति में तुरंत करें ये काम..

Gas Leak Safety tips

Modified Date: September 1, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: September 1, 2025 1:40 pm IST

Safety Tips while Gas Leak : गैस लीकेज होने पर घबराएं नहीं, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर जाएं। सिलिंडर से गैस का लीक होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन शीघ्र और सही कदम उठाकर इस से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है।

आये दिन खबरें सुनने को मिलती हैं कि कहीं पर सिलेंडर फटने से हादसा हो गया और इस तरह के हादसों में ज्यादातर में सिलेंडर की गैस लीक होना मुख्य कारण होता है, इसलिए आपको इस बात का बेहद्द ध्यान रखना चाहिए कहीं आपका सिलेंडर लीक तो नहीं कर रहा..।

Safety Tips while Gas Leak

 ⁠

यदि आपको अचानक से किचन में कुछ अजीब सी गंध आए यां बेचैनी सी महसूस हो? तो समझ लीजिए गैस लीक होने के कारण भी ऐसा हो सकता है। ऐसे समय में घबराएं बिल्कुल भी नहीं बल्कि संयम और समझदारी से काम लें..।

कई बार हादसे सिर्फ इसलिए भी हो जाते हैं क्योंकि लोग वक़्त रहते सही कदम नहीं उठाते। अक्सर लोग समझ ही नहीं पाते कि आखिर क्या करना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि हर कोई पहले से ये जान ले कि ऐसी स्थिति में कैसे खुद को और घर को सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है।

Safety Tips while Gas Leak

गैस रिसाव से बचाव
गैस लीकेज होने पर कुछ अजीब सी गंध आए तो घबराएं नहीं, सिलेंडर और चूल्हे का रेगुलेटर तुरंत बंद करें, सभी खिड़की-दरवाज़े खोलें, किसी भी बिजली के स्विच को न छूएं, और ज्वलनशील सामग्री जैसे लाइटर, माचिस या अगरबत्ती को हटा दें या बुझा दें। किसी भी खुले लौ या चिंगारी से दूर रहें।

Safety Tips while Gas Leak

१. सबसे पहला एवं ज़रूरी काम, घर के सभी दरवाजे और खिड़कियाँ खोलें। घर में ताज़ी हवा आने दें ताकि गैस का जमाव कम हो सके। ध्यान रखें कि पंखा या एग्जॉस्ट फैन बिल्कुल न चलाएं क्योंकि इससे भी चिंगारी पैदा हो सकती है।

Safety Tips while Gas Leak

२. शांत रहें और रेगुलेटर बंद करें: यदि आपको गैस की गंध आए या सिलेंडर से रिसाव हो, तो घबराएं नहीं। तुरंत सिलेंडर और गैस चूल्हे का रेगुलेटर घुमाकर बंद करें।

Safety Tips while Gas Leak

३. घर से बाहर निकल जाएं: परिवार और पालतू जानवरों के साथ तुरंत किसी सुरक्षित, खुले क्षेत्र में चले जाएं।
४. मदद के लिए कॉल करें: सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद, अपनी गैस कंपनी या आपातकालीन नंबर पर संपर्क करें।

———

Read more : यहाँ पढ़ें

Gold Purity Check : सोना ख़रीदते समय जान लें कि कितना ख़रा है आपके हाथ में रखा सोना,, इन आसान तरीकों से करें सोने की शुद्धता की पहचान..

Ayushman Card Missing : अब आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने के बाद भी करवा सकते हैं फ्री में इलाज.. जानिये किन किन डाक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत

Ways to Find Hidden Camera : होटल रूम में रुकने से पहले इन आसान तरीकों से जाने कहीं रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? प्राइवेसी का रखें ध्यान

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.