साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष, मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार

साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष, मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार

साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष, मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार
Modified Date: June 10, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: June 10, 2025 7:34 pm IST

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू को मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रविप्रकाश मेहरड़ा को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने (यूआर) साहू की नियुक्ति का आदेश जारी किया।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।’

 ⁠

साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल 10 फरवरी को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था। ओडिशा मूल के साहू ने एम.टेक इंजीनियरिंग – जियोलॉजी) की शिक्षा प्राप्त की है। वह राजस्थान में अनेक जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के रूप में खुफिया विभाग, मुख्यमंत्री सुरक्षा, गृह रक्षा तथा आयोजना व आधुनिकीकरण में भी काम किया।

वहीं सरकार ने शाम को 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी मेहरड़ा को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया। मेहरड़ा इस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक हैं। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार मेहरड़ा आगामी आदेश तक अपने मौजूदा दायित्वों के साथ साथ डीजीपी पद का कार्यभार भी संभालेंगे।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में