संभल (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) जिला प्रशासन द्वारा यहां एक दरगाह की भूमि पर कथित अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए जाने के कुछ दिनों बाद सरकारी अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को दरगाह का निरीक्षण किया और परिसर में ‘अवैध’ रूप से चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया गया।
निरीक्षण टीम का नेतृत्व कर रहे चंदौसी के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विवादित जमीन वक्फ की संपत्ति बताई जा रही है। वक्फ बोर्ड के मुताबिक विवादित जमीन आधिकारिक तौर पर उसके रिकॉर्ड में दर्ज है।
कुछ लोग अपने आपको इस दरगाह का मुतवल्ली होने का दावा करते हैं, लेकिन वर्तमान में इन्हें मान्यता नहीं है।
सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता चिकित्सक जावेद इन्हीं दावेदारों में से एक हैं और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस जमीन की कानूनी स्थिति का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जाएगी।
स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दरगाह में एक अस्पताल संचालित किया जा रहा है जिसे सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
भाषा सं राजेंद्र
संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)