Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा में पुलिस लाठीचार्ज के बीच बेहोश हुए बीजेपी अध्यक्ष, अस्पताल में भर्ती

Sandeshkhali Violence update: संदेशखाली हिंसा में पुलिस लाठीचार्ज के बीच बेहोश हुए बीजेपी अध्यक्ष, अस्पताल में भर्ती

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा में पुलिस लाठीचार्ज के बीच बेहोश हुए बीजेपी अध्यक्ष, अस्पताल में भर्ती

Sandeshkhali Violence update

Modified Date: February 14, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: February 14, 2024 4:58 pm IST

Sandeshkhali Violence update: कोलकाता। पश्चिम बंगाल से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान वह बेहोश हो गये थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत बशीरहाट स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया है।

Read more: ‘भारत सरकार ने की थी बड़ी गलती’, अटैक की बरसी पर दिग्विजय सिंह के आरोपों का कांग्रेस नेता का समर्थन 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि संदेशखली में स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके साथियों पर आरोप लगाया था। मजूमदार उसके बाद से बंगाल के उत्तरी -24 परगना के एक इलाके में डेरा डाले हुए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रमुख और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना दिया और मांग की कि उन्हें संदेशखाली जाने की मंजूरी दी जाए। स्थानीय प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका जताते हुए इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

 ⁠

Read more: VIDEO VIRAL: दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर जमकर चले लाठी-डंडे… 

Sandeshkhali Violence update: वहीं आज बुधवार की सुबह मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्हें ‘घर में नजरबंद’ कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मजूमदार ने बताया कि कल के प्रदर्शन के बाद मैंने टाकि में एक लॉज में रहने का फैसला किया ताकि यथाशीघ्र संदेशखाली जा सकूं लेकिन सुबह से ही पुलिस ने मेरे लॉज के प्रवेश द्वार को बाधित कर दिया है और किसी को बाहर जाने नहीं दे रही है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में